कपिलदेव महतो के पक्ष में जनसंपर्क
फोटो फाइल संख्या 5 कुजू सी: जनसंपर्क करते कार्यकर्ता बलसगरा.मांडू विधानसभा से नवजवान संघर्ष मोरचा के प्रत्याशी कपिलदेव महतो के पक्ष में कार्यकर्ताओं ने चैनपुर, होन्हेमोढ़ा, रिकवा, खपिया, बलसगरा, पटरंगी आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. डोर टू डोर लोगों से मिल कर कपिलदेव महतो को विजयी बनाने की अपील की गयी. अभियान में […]
फोटो फाइल संख्या 5 कुजू सी: जनसंपर्क करते कार्यकर्ता बलसगरा.मांडू विधानसभा से नवजवान संघर्ष मोरचा के प्रत्याशी कपिलदेव महतो के पक्ष में कार्यकर्ताओं ने चैनपुर, होन्हेमोढ़ा, रिकवा, खपिया, बलसगरा, पटरंगी आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. डोर टू डोर लोगों से मिल कर कपिलदेव महतो को विजयी बनाने की अपील की गयी. अभियान में विनोद महतो, चरका महतो, हितलाल महतो, गोदनाथ महतो, भवानी, दीपक, रतन, भोला, फुलेश्वर, राज, रामदेव, दिनेश कुमार आदि शामिल थे.