22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड को सभी ने लूटा : राजाराम

चुंबा में भाकपा माले प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा फोटो 5गिद्दी4 , 5-संबोधित करते प्रत्याशी व उपस्थित भाकपा माले के समर्थक गिद्दी(हजारीबाग).भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी सदस्य सह बिहार के पूर्व विधायक राजाराम सिंह ने कहा कि झारखंड गठित हुए 14 वर्ष बीत चुके हंै. इस दौरान झारखंड में नौ मुख्यमंत्री और तीन बार […]

चुंबा में भाकपा माले प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा फोटो 5गिद्दी4 , 5-संबोधित करते प्रत्याशी व उपस्थित भाकपा माले के समर्थक गिद्दी(हजारीबाग).भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी सदस्य सह बिहार के पूर्व विधायक राजाराम सिंह ने कहा कि झारखंड गठित हुए 14 वर्ष बीत चुके हंै. इस दौरान झारखंड में नौ मुख्यमंत्री और तीन बार राष्ट्रपति शासन लग चुका है. सभी ने झारखंड को लुटने व जनता को ठगने का काम किया है. भाकपा माले के नेता श्री सिंह शुक्रवार को चुंबा गांव में भाकपा माले प्रत्याशी पच्चू राणा के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने भाकपा माले प्रत्याशी पच्चू राणा को विजयी बनाने की अपील की. सभा में भाकपा माले के प्रत्याशी पच्चू राणा ने कहा कि भाकपा माले की पहचान जन आंदोलन व संघर्ष से मिली है. जनता उन्हें विजयी बनाती है, तो उनकी समस्याओं को सड़क से लेकर विधानसभा तक उठायेंगे. सभा में भाकपा माले के वरिष्ठ नेता उपेंद्र पासवान आदि ने भी अपनी बातें रखी. संचालन बिजून सिंह ने किया व अध्यक्षता रामप्रसाद राम ने की. मौके पर अनंत प्रसाद गुप्ता, हीरालाल सिंह, संतोष मोदी, सकलदेव राम, बालेश्वर ठाकुर, बालेश्वर घटवार, किशोर प्रजापति, बबलू भुइयां, लालचंद बेदिया, रामवृक्ष बेदिया, लाका बेदिया, कारीनाथ मंंुडा, धनेश्वर मुंडा, रंजीत, लोकन ठाकुर, बैजनाथ राम, छोटेलाल दास आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें