क्षेत्र में नरेंद्र मोदी की हवा बह रही है : कुमार महेश
फोटो 5गिद्दी7-जनसंपर्क करते भाजपा प्रत्याशी गिद्दी(हजारीबाग).भाजपा प्रत्याशी कुमार महेश सिंह ने शुक्रवार को मांडू व डाड़ी प्रखंड के बुमरी, कंजगी, टोंगी, हेसालौंग माइंस सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में वोट मांगा. कहा कि जनता हमें एक बार मौका देगी, तो हम दिखा देंगे कि क्षेत्र में विकास कार्य […]
फोटो 5गिद्दी7-जनसंपर्क करते भाजपा प्रत्याशी गिद्दी(हजारीबाग).भाजपा प्रत्याशी कुमार महेश सिंह ने शुक्रवार को मांडू व डाड़ी प्रखंड के बुमरी, कंजगी, टोंगी, हेसालौंग माइंस सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में वोट मांगा. कहा कि जनता हमें एक बार मौका देगी, तो हम दिखा देंगे कि क्षेत्र में विकास कार्य कैसे किया जाता है. उन्होंने कहा कि पूरे मांडू विधानसभा क्षेत्र में नरेंद्र मोदी की लहर है. आजसू के मांडू विधानसभा क्षेत्र प्रभारी तिवारी महतो ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी कुमार महेश सिंह को आजसू ने समर्थन दिया है. मौके पर निरंजन महतो, सरयू महतो, नंदलाल महतो, गुड्डू सिंह, तारा चौधरी, बैजनाथ बेदिया, रंजीत साव, बलवीर प्रजापति, मनोज, भोल, गिरीश, मदन, छोटन प्रसाद, रतन, अमर बेदिया, सिधेश्वर गोप आदि उपस्थित थे.