जीत जाने पर भैंस खरीदने के लिए लोन दिलायेंगे : संजीव

5बीएचयू-1-नये समर्थकों के साथ संजीव बेदिया.नालापार में कई ने थामा झामुमो का दामनउरीमारी.सयाल के नालापार में विभिन्न दलों को छोड़ कर कई कार्यकर्ताओं ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर पार्टी प्रत्याशी संजीव बेदिया ने सभी का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि मैं अपने गांव गरसुल्ला से घास बेचने नालापार के झूरी यादव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 9:01 PM

5बीएचयू-1-नये समर्थकों के साथ संजीव बेदिया.नालापार में कई ने थामा झामुमो का दामनउरीमारी.सयाल के नालापार में विभिन्न दलों को छोड़ कर कई कार्यकर्ताओं ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर पार्टी प्रत्याशी संजीव बेदिया ने सभी का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि मैं अपने गांव गरसुल्ला से घास बेचने नालापार के झूरी यादव के घर आता था. उन्होंने कहा कि अगर मैं चुनाव जीता तो दूध विक्रेताओं को दो-दो भैंस खरीदने के लिए लोन मुहैया करायेंगे. कहा कि यहां कोलियरी में यूपी, बिहार, बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ के सभी लोग मेरे भाई हैं. मैं सभी का सम्मान करता हूं. झामुमो जात की नहीं, जमात की पार्टी है. झामुमो में शामिल होनेवालों में अमरेंद्र, कुंदन, सोने, अमित, उमेश, आनंद, अरशद, मन्नू, रामचरित्र, कृष्णा आदि प्रमुख हैं. मौके पर उदय मेहता, बहादुर मांझी, कालीचरण करमाली, ध्रुपनाथ सिंह, हफीज, भोला, गुलजार, ब्रजेश, पप्पू आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version