पेंटावेलेट वैक्सीन डाटा रिपोर्टिंग का प्रशिक्षण
5 आर-के -प्रशिक्षण देते मो जाहिद.रामगढ़. सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में शुक्रवार को पेंटावेलेट वैक्सीन के डाटा रिपोर्टिंग का जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. मुख्य रूप से डीआइओ की डॉ महालक्ष्मी प्रसाद मौजूद थीं. प्रशिक्षक डीडीएम मो जाहिद ने सभी बीपीएम व बीएएम को इस टीकाकरण को लेकर की जानेवाली डाटा […]
5 आर-के -प्रशिक्षण देते मो जाहिद.रामगढ़. सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में शुक्रवार को पेंटावेलेट वैक्सीन के डाटा रिपोर्टिंग का जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. मुख्य रूप से डीआइओ की डॉ महालक्ष्मी प्रसाद मौजूद थीं. प्रशिक्षक डीडीएम मो जाहिद ने सभी बीपीएम व बीएएम को इस टीकाकरण को लेकर की जानेवाली डाटा रिपोर्टिंग की जानकारी दी. मौके पर रेफरल प्रभारी डॉ अमरेश कुमार, बीपीएम रश्मि सोनी मुंडा, कुमारी सुप्रिया, एसटीसी नीलम सिंह, अजय, रामदयाल, अशोक ठाकुर, फुलकुमारी सहित स्वास्थ्य कर्मी व पदाधिकारी मौजूद थे.