रोशनलाल योग्य उम्मीदवार : मंगल
5बीएचयू-12-दौरे में श्री मंगल व अन्य.भुरकुंडा. बड़कागांव विस क्षेत्र से भाजपा-आजसू साझा प्रत्याशी रोशनलाल चौधरी के पक्ष में व्यवसायी मुरारी लाल मंगल ने भुरकुंडा कोयलांचल के बाजारों में जनसंपर्क अभियान चलाया. कहा कि रोशनलाल चौधरी सबसे योग्य उम्मीदवार हैं. उनकी जीत के लिए सभी व्यवसायियों को संगठित होकर काम करना चाहिए. दूसरी ओर, जिलाध्यक्ष विजय […]
5बीएचयू-12-दौरे में श्री मंगल व अन्य.भुरकुंडा. बड़कागांव विस क्षेत्र से भाजपा-आजसू साझा प्रत्याशी रोशनलाल चौधरी के पक्ष में व्यवसायी मुरारी लाल मंगल ने भुरकुंडा कोयलांचल के बाजारों में जनसंपर्क अभियान चलाया. कहा कि रोशनलाल चौधरी सबसे योग्य उम्मीदवार हैं. उनकी जीत के लिए सभी व्यवसायियों को संगठित होकर काम करना चाहिए. दूसरी ओर, जिलाध्यक्ष विजय साहू ने बलकुदरा के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया. भुरकुंडा के कामेश्वर मेहता ने जवाहर नगर, हुरूमगढ़ा, बिरसा चौक, हनुमानगढ़ी में जनसंपर्क कर रोशनलाल के पक्ष में मतदान की अपील की. जनसंपर्क में मुन्ना श्रीवास्तव, सतीश सिन्हा, कमलेश सिंह, रोबिन मुखर्जी, रोहित महतो, अनुज पांडेय, प्रभाष दास, अरविंद तिवारी, संतोष कुमार, जितेंद्र वर्मा, अखिलेश सिंह आदि शामिल थे.