विकास का सपना साकार करेंगे रोशनलाल : डॉ रेखा
5बीएचयू-22-जनसंपर्क करती डॉ रेखा.नयानगर (बरकाकाना). बड़कागांव विस क्षेत्र से भाजपा-आजसू व लोजपा के साझा प्रत्याशी रोशनलाल की पत्नी डॉ रेखा चौधरी ने तेलियातू गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. कहा कि उनके पति को जनता का पूर्ण समर्थन मिल रहा है. जीतने के बाद वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के सपने को साकार करने में […]
5बीएचयू-22-जनसंपर्क करती डॉ रेखा.नयानगर (बरकाकाना). बड़कागांव विस क्षेत्र से भाजपा-आजसू व लोजपा के साझा प्रत्याशी रोशनलाल की पत्नी डॉ रेखा चौधरी ने तेलियातू गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. कहा कि उनके पति को जनता का पूर्ण समर्थन मिल रहा है. जीतने के बाद वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के सपने को साकार करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से केला छाप में वोट देने की अपील की. मौके पर आजसू प्रखंड प्रवक्ता हरेश राय, मुखिया अनु देवी, विशेश्वर महतो, अजय महतो, श्यामसुंदर, डॉ राजेश सहाय, वीरेंद्र, हरिशचंद्र, सियाराम महतो, रवि चौधरी, दीपक महतो, अशेश्वर, रासो देवी, रीता देवी, सुनीता देवी, सरस्वती देवी, सुनंदा देवी, सरबाला देवी, रेखा, टुपुआ, सावित्री देवी, कमली देवी, प्रभा देवी, रूना देवी, सोमरी देवी, मिंटू प्रसाद, ज्योति राज सिंह, उत्तम सिंह, जितेंद्र पटेल, रामबाबू, बालेश्वर बेदिया, अजय महतो, कपिल दांगी, शिवशरण साव, सुरेश दास, नेजाम खान आदि शामिल थे.