डीसी ने की चुनाव कार्यालयों की जांच
5बीएचयू-31-जांच के लिए पहुंचे डीसी व अन्य.नयानगर (बरकाकाना). रामगढ़ डीसी अबु इमरान ने शुक्रवार की देर शाम बरकाकाना, घुटूवा समेत अन्य क्षेत्रों में खुले विभिन्न पार्टियों के चुनावी कार्यालयों में जाकर जांच-पड़ताल की. इस दौरान जेएमएम के प्रचार वाहन को भी जब्त किया गया. डीसी ने कार्यालयों में रखी गयी प्रचार सामग्री के बारे में […]
5बीएचयू-31-जांच के लिए पहुंचे डीसी व अन्य.नयानगर (बरकाकाना). रामगढ़ डीसी अबु इमरान ने शुक्रवार की देर शाम बरकाकाना, घुटूवा समेत अन्य क्षेत्रों में खुले विभिन्न पार्टियों के चुनावी कार्यालयों में जाकर जांच-पड़ताल की. इस दौरान जेएमएम के प्रचार वाहन को भी जब्त किया गया. डीसी ने कार्यालयों में रखी गयी प्रचार सामग्री के बारे में भी पूछताछ की. उनके साथ एसडीओ, बीडीओ, सीओ समेत अन्य अधिकारी थे.