एस्पायर कोचिंग के तीन छात्रों ने पायी नौकरी
भुरकुंडा : रिवर साइड भुरकुंडा स्थित एस्पायर कोचिंग सेंटर के तीन छात्रों ने एनसीएल में सफलता प्राप्त की है. इनमें प्रदीप कुमार (पिता सुधवा बड़ाईक), शंकर उरांव (पिता बिगुल उरांव), बैजनाथ बेदिया (पिता धनु बेदिया) शामिल हैं. प्रदीप ने लोको पायलट, बैजनाथ ने इलेक्ट्रिशियन, शंकर ने फीटर के पद पर सफलता अजिर्त की. कोचिंग के […]
भुरकुंडा : रिवर साइड भुरकुंडा स्थित एस्पायर कोचिंग सेंटर के तीन छात्रों ने एनसीएल में सफलता प्राप्त की है. इनमें प्रदीप कुमार (पिता सुधवा बड़ाईक), शंकर उरांव (पिता बिगुल उरांव), बैजनाथ बेदिया (पिता धनु बेदिया) शामिल हैं.
प्रदीप ने लोको पायलट, बैजनाथ ने इलेक्ट्रिशियन, शंकर ने फीटर के पद पर सफलता अजिर्त की. कोचिंग के निदेशक रत्नेश कुमार ने कहा कि कोचिंग में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करायी जाती है. बधाई देने वालों में प्रमोद कुमार वर्मा, संदीप कुमार सिंह, कृष्णा रजक, एमएल दास आदि शामिल हैं.