भुरकुंडा : सौंदा डी-पतरातू मुख्य सड़क में दरारें पड़ने के बाद स्थानीय सीसीएल प्रबंधन द्वारा ठीक इसके बगल से डायवर्सन बनाने का काम मंगलवार को शुरू किया गया.
इसकी सूचना सौंदा बस्ती के रैयतों को मिली, तो उनलोगों ने इसका विरोध किया व काम बंद करा दिया. रैयतों का कहना था कि जिस स्थान से डायवर्सन बनाने का प्रयास किया जा रहा है, वहां पर रैयतों की लगभग 11 एकड़ भूमि है.
पिछले 15 वर्षो से इस जमीन के मामले पर सीसीएल एवं वन विभाग के साथ केस चल रहा है. जमीन के सभी कागजात रैयतों के पास मौजूद हैं. रैयतों ने कहा कि यदि इस जमीन के कागजात सीसीएल प्रबंधन के पास हैं, तो वह सामने रखे और सड़क निर्माण का कार्य कराये.
रैयतों ने कहा कि हम सड़क निर्माण के विरोधी नहीं है, लेकिन जिनकी जमीनें जा रही हैं, उन्हें पूरा मुआवजा व अन्य सुविधाएं मिलनी चाहिए.
मामले की जानकारी दी गयी है : रैयतों ने कहा कि यदि निर्माण कार्य कराने के लिए किसी तरह की जबरदस्ती की गयी, तो परिणाम गंभीर होंगे. मौके पर सौंदा डी कोलियरी के पीओ जेडी घोष ने कहा कि लोगों की सहूलियत के लिए डायवर्सन का काम कराया जा रहा था. विवाद के बाद अब इस मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गयी है.
निर्देश का इंतजार है. लगभग साढ़े तीन लाख रुपये खर्च कर करीब चार सौ मी कच्च डायवर्सन बनाया जाना था. मौके पर रैयत ग्रामीणों में अमित प्रसाद, प्रेम साहू, अखिलेश प्रसाद, संदीप प्रसाद, किशोर प्रसाद, हरदेव प्रसाद, रामकुमार, विजय प्रसाद, अरुण प्रसाद, संदीप कुमार, निरंजन प्रसाद, ललन साव, विंदेश्वरी साव आदि मौजूद थे.