चुनाव करानेवाले कर्मियों को प्रशिक्षण

मतदान के लिए दो केंद्र बनाये गये थे फोटो फाइल 5आर-जे-मतदान करते चुनाव कर्मी.रामगढ़.रामगढ़, मांडू व बड़कागांव विधानसभा चुनाव में मतदान कार्य में लगाये जानेवाले कर्मियों ने शुक्रवार को अपने मत का प्रयोग किया. जिला प्रशासन द्वारा मतदान के लिए एसएस बालिका उवि में एक व जीएम प्लस टू उवि में दो केंद्र बनाये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 10:01 PM

मतदान के लिए दो केंद्र बनाये गये थे फोटो फाइल 5आर-जे-मतदान करते चुनाव कर्मी.रामगढ़.रामगढ़, मांडू व बड़कागांव विधानसभा चुनाव में मतदान कार्य में लगाये जानेवाले कर्मियों ने शुक्रवार को अपने मत का प्रयोग किया. जिला प्रशासन द्वारा मतदान के लिए एसएस बालिका उवि में एक व जीएम प्लस टू उवि में दो केंद्र बनाये गये थे. सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक मतदान की प्रक्रिया हुई. बालिका उवि में बीडीओ सह प्रभारी पदाधिकारी पवन कुमार महतो, मतदान कर्मी राघवेंद्र कुमार सिंह, शक्तिचंद पोद्दार, अशोक कुमार भारद्वाज, मनोज कुमार रंजन, राजदीप कुमार थे. जीएम प्लस टू उवि में मांडू बीडीओ जयकुमार राम प्रभारी पदाधिकारी के रूप में मौजूद थे. इस दौरान नोडल पदाधिकारी के रूप में डीआरडीए निदेशक प्रदीप कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कुमकुम प्रसाद ने बूथों पर होनेवाले मतदान कार्यों की जानकारी हासिल की.

Next Article

Exit mobile version