भाजपा ने जनसंपर्क चलाया
समाचार का फोटो फाइल 5पीटीआर-डी में अभियान में शामिल कार्यकर्तापतरातू.भाजपा कार्यकर्ताओं ने पतरातू क्षेत्र में भाजपा आजसू साझा प्रत्याशी रोशनलाल चौधरी के पक्ष में जन संपर्क किया. डॉ संजय सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर रोशनलाल चौधरी के पक्ष मेें मतदान करने की अपील की. छह दिसंबर को हजारीबाग में होनेवाली प्रधानमंत्री नरेंद्र […]
समाचार का फोटो फाइल 5पीटीआर-डी में अभियान में शामिल कार्यकर्तापतरातू.भाजपा कार्यकर्ताओं ने पतरातू क्षेत्र में भाजपा आजसू साझा प्रत्याशी रोशनलाल चौधरी के पक्ष में जन संपर्क किया. डॉ संजय सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर रोशनलाल चौधरी के पक्ष मेें मतदान करने की अपील की. छह दिसंबर को हजारीबाग में होनेवाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में अधिक से अधिक लोगों को चलने की अपील की. अभियान में सरविंद महतो, मनोज पाठक, सरयू महतो, पुनीत पाठक, नवनीत पाठक, गोविंद तिवारी, सरोज प्रसाद, नारायण साव, अवधेश सिंह, रामेश्वर महतो, एनुल खान आदि शामिल थे.