सीसीएलकर्मियों को आज मिलेगी राशि

गिद्दी(हजारीबाग) : अरगडा क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं से लगभग 300 से अधिक सीसीएलकर्मी सात दिसंबर को चुनाव डय़ूटी में जायेंगे. अरगडा महाप्रबंधक एसएस अहमद ने कहा कि टीए-डीए व अन्य राशि सीसीएलकर्मियों के खाते में शनिवार को भेज दी जायेगी. गिद्दी, गिद्दी सी, रैलीगढ़ा, गिद्दी वाशरी व जीएम यूनिट के कर्मियों को 12100 तथा सिरका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 8:34 AM
गिद्दी(हजारीबाग) : अरगडा क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं से लगभग 300 से अधिक सीसीएलकर्मी सात दिसंबर को चुनाव डय़ूटी में जायेंगे. अरगडा महाप्रबंधक एसएस अहमद ने कहा कि टीए-डीए व अन्य राशि सीसीएलकर्मियों के खाते में शनिवार को भेज दी जायेगी. गिद्दी, गिद्दी सी, रैलीगढ़ा, गिद्दी वाशरी व जीएम यूनिट के कर्मियों को 12100 तथा सिरका व अरगडा परियोजना के कर्मियों को 9220 रुपये मिलेंगे.
जानकारी के अनुसार गिद्दी, गिद्दी सी, रैलीगढ़ा, गिद्दी वाशरी व जीएम यूनिट के कर्मियों ने चुनावी प्रशिक्षण के लिए हजारीबाग गये थे, जबकि अरगडा व सिरका के कर्मी रामगढ़ गये थे. इस आधार पर उनका टीए व डीए का आर्थिक मूल्यांकन किया गया है. सीसीएलकर्मियों ने चुनाव डय़ूटी जाने से पूर्व राशि भुगतान करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version