झाविमो कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क किया
भदानीनगर.जेवीएम प्रत्याशी शिवलाल महतो के पक्ष में कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान में आजाद अंसारी, संतोष मांझी, उमेश मुंडा, बबलू भुइयां, राहुल मिश्रा, साबिर, सुल्तान, मुनीर, एकरामुल, सुनील मुंडा, शंकर तुरी, मो जावेद, राजेश बेदिया, राज करमाली, कमलेश बेदिया आदि शामिल थे. दूसरी ओर, सुथरपुर, होन्हेटांड़ बीचा, पाली, सांकी, निम्मी आदि […]
भदानीनगर.जेवीएम प्रत्याशी शिवलाल महतो के पक्ष में कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान में आजाद अंसारी, संतोष मांझी, उमेश मुंडा, बबलू भुइयां, राहुल मिश्रा, साबिर, सुल्तान, मुनीर, एकरामुल, सुनील मुंडा, शंकर तुरी, मो जावेद, राजेश बेदिया, राज करमाली, कमलेश बेदिया आदि शामिल थे. दूसरी ओर, सुथरपुर, होन्हेटांड़ बीचा, पाली, सांकी, निम्मी आदि गांवों में भी अभियान चलाकर शिवलाल को वोट देने की अपील की गयी. अभियान में राजेंद्र महतो, भागीरथ बेदिया, नरेंद्र उरांव, बैजू बेदिया, प्रदीप गंझू, विजय महतो, विजय बेदिया आदि शामिल थे.