विकास के लिए खीरू को वोट देने की अपील
जदयू ने जनसंपर्क अभियान चलाया फोटो – 6 घाटो -4 जदयू प्रत्याशी खीरू महतो के पक्ष में जन संपर्क घाटोटांड़. मांडू विधान सभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी खीरू महतो के पक्ष में जदयू कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने जनसंपर्क अभियान चलाया. जनसंपर्क अभियान में शामिल कार्यकर्ताओं ने इचाकडीह, जितरा टोंगरी, झारखंड 15 नंबर, केदला बस्ती आदि […]
जदयू ने जनसंपर्क अभियान चलाया फोटो – 6 घाटो -4 जदयू प्रत्याशी खीरू महतो के पक्ष में जन संपर्क घाटोटांड़. मांडू विधान सभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी खीरू महतो के पक्ष में जदयू कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने जनसंपर्क अभियान चलाया. जनसंपर्क अभियान में शामिल कार्यकर्ताओं ने इचाकडीह, जितरा टोंगरी, झारखंड 15 नंबर, केदला बस्ती आदि क्षेत्रों में डोर टू डोर जा कर लोगों से क्षेत्र के विकास के लिए प्रत्याशी खीरू महतो को विजयी बनाने की अपील की. अभियान में विनोद रजवार, जगदीश रजवार, लीला देवी, उमेश रजवार, सोहन तुरी, बालेश्वर महतो, गणेश केसरी, कार्तिक महतो, रंजीत सिंह, विक्रम सिंह, सीताराम रजवार, लखन रजवार आदि शामिल थे.