लीड) पुलिस ने पांच टन कोयला जब्त किया
6बीएचयू-19-पकड़ा गया ट्रक.तीन लोग जेल भेजे गये.गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई उरीमारी.हजारीबाग जिले की उरीमारी थाना पुलिस ने शनिवार सुबह जरजरा चौक के पास कोयला लदे टर्बो ट्रक को पकड़ा है. थाना प्रभारी आरएन ठाकुर को गुप्त सूचना मिली कि पसरिया के इंदरा से टर्बो 709 (जेएच02जी-5742) पर अवैध कोयला लाद कर उरीमारी की ओर […]
6बीएचयू-19-पकड़ा गया ट्रक.तीन लोग जेल भेजे गये.गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई उरीमारी.हजारीबाग जिले की उरीमारी थाना पुलिस ने शनिवार सुबह जरजरा चौक के पास कोयला लदे टर्बो ट्रक को पकड़ा है. थाना प्रभारी आरएन ठाकुर को गुप्त सूचना मिली कि पसरिया के इंदरा से टर्बो 709 (जेएच02जी-5742) पर अवैध कोयला लाद कर उरीमारी की ओर चला है. पुलिस ने इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए इस गाड़ी को पकड़ लिया. गाड़ी के साथ हरे रंग की मारुति कार (बीआर14एच-5307) को भी पकड़ा. मारुति व टर्बो ट्रक का मालिक तफिजुल उर्फ बबलू समेत टर्बो चालक मुकेश मुंडा व सुरेंद्र तिर्की को पकड़ा. तीनों को न्यायिक हिरासत हजारीबाग जेल भेज दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया गया कि ट्रक कोयले को तिरपाल से ढक कर ओरमांझी थाना क्षेत्र के जीराबाइ गांव में गिराने जा रहा था. इससे पूर्व मार्च 2014 में पांच ट्रैक्टर कोयला पसरिया क्षेत्र से उरीमारी पुलिस ने पकड़ा था.