झामुमो कार्यकर्ताओं ने निकाली बाइक रैली

6बीएचयू-8-रैली में शामिल लोग.उरीमारी.झामुमो कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी संजीव बेदिया के जीत के लिए उरीमारी सयाल क्षेत्र में मोटरसाइकिल रैली निकाली. कैलाश महतो ने कहा कि बड़कागांव बदलाव के राह पर खड़ा है. संजीव बेदिया इसका नेतृत्व करेंगे. बड़कागांव का संपूर्ण विकास करेंगे. रैली में कैलाश महतो, संजीत कुमार, शिव कुमार, सुलेंद्र महतो, बरजू महतो, प्रेमचंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 9:02 PM

6बीएचयू-8-रैली में शामिल लोग.उरीमारी.झामुमो कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी संजीव बेदिया के जीत के लिए उरीमारी सयाल क्षेत्र में मोटरसाइकिल रैली निकाली. कैलाश महतो ने कहा कि बड़कागांव बदलाव के राह पर खड़ा है. संजीव बेदिया इसका नेतृत्व करेंगे. बड़कागांव का संपूर्ण विकास करेंगे. रैली में कैलाश महतो, संजीत कुमार, शिव कुमार, सुलेंद्र महतो, बरजू महतो, प्रेमचंद महतो, लालकेश्वर महतो, सुरेश महतो, मेवा यादव, बिरसा मांझी, बिरसा सोरेन, विकास मांझी, राजेंद्र करमाली आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version