सीएम की सभा में हुए शामिल
6बीएचयू-11-रवाना होते कार्यकर्ता.भदानीनगर.पीटीपीएस फुटबॉल मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सभा में भाग लेने के लिए दर्जनों गांवों से झामुमो कार्यकर्ता रवाना हुए. इस दौरान नेताओं ने नारे भी लगाये. रवाना होनेवालों में रोहन राम बेदिया, जगेश्वर बेदिया, प्रेमचंद बड़ाइक के नेतृत्व में रामवृक्ष करमाली, दिनेश बेदिया, प्रेमचंद बड़ाइक, राजेंद्र बेदिया, बाला बेदिया, कृष्णा […]
6बीएचयू-11-रवाना होते कार्यकर्ता.भदानीनगर.पीटीपीएस फुटबॉल मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सभा में भाग लेने के लिए दर्जनों गांवों से झामुमो कार्यकर्ता रवाना हुए. इस दौरान नेताओं ने नारे भी लगाये. रवाना होनेवालों में रोहन राम बेदिया, जगेश्वर बेदिया, प्रेमचंद बड़ाइक के नेतृत्व में रामवृक्ष करमाली, दिनेश बेदिया, प्रेमचंद बड़ाइक, राजेंद्र बेदिया, बाला बेदिया, कृष्णा बेदिया, लक्ष्मण मुंडा, मोहन बेदिया, सुरेश दांगी, पिंकू, विकास, अरुण रवानी, बिहारी बड़ाइक, भुवनेश्वर बेदिया, राजकुमार बेदिया, नंदकिशोर, शशि, प्रभु, राहुल, अनिल, कैलाश, सुलेंद्र, गोवर्धन, सोहरा, रामकिशुन आदि शामिल थे. इससे पूर्व झामुमो नेताओं ने बारीडीह, चिटो, अमझरिया, सालगो, सुथरपुर, होन्हेटांड़ आदि गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से संजीव बेदिया के पक्ष में मतदान करने की अपील की. दूसरी ओर, आदिवासी मूलवासी मंच के तरफ से राजन करमाली के नेतृत्व में झामुमो प्रत्याशी संजीव बेदिया के पक्ष में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार्यकर्ता रवाना हुए. इसमें भोलानाथ नायक, भुनेश्वर साव, सुभाष राम, डॉ आरएन प्रसाद, मुकेश लाल, सचिन आदि शामिल थे.