17) मैं विकास की राजनीति करता हूं : रोशनलाल
6बीएचयू-5-जनसंपर्क में शामिल रोशनलाल व अन्य.भुरकुंडा.बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा, आजसू, लोजपा के साझा उम्मीदवार रोशनलाल चौधरी ने शनिवार को कोयलांचल के विभिन्न क्षेत्रों में जन संपर्क अभियान चलाया. अभियान में लोगों से कहा कि मैं जात-पात की राजनीति नहीं करता हूं. मैं विकास की राजनीति करता हूं. जीतने के बाद बड़कागांव के सभी क्षेत्रों […]
6बीएचयू-5-जनसंपर्क में शामिल रोशनलाल व अन्य.भुरकुंडा.बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा, आजसू, लोजपा के साझा उम्मीदवार रोशनलाल चौधरी ने शनिवार को कोयलांचल के विभिन्न क्षेत्रों में जन संपर्क अभियान चलाया. अभियान में लोगों से कहा कि मैं जात-पात की राजनीति नहीं करता हूं. मैं विकास की राजनीति करता हूं. जीतने के बाद बड़कागांव के सभी क्षेत्रों में विकास होगा. आपका एक-एक वोट मेरे लिए महत्वपूर्ण है. अभियान के बाद रोशनलाल चौधरी के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता हजारीबाग प्रधानमंत्री की सभा में भाग लेने रवाना हुए. इसमें सरविंद महतो, डॉ संजय सिंह, मनोज कुमार, महेंद्र महतो, गोविंद तिवारी, अवधेश सिंह, रामेश्वर महतो, दशरथ कुर्मी, हरिनारायण साहनी, महावीर साव, आजसू के जिला अध्यक्ष विजय साहू, दिलीप दांगी, कमलेश सिंह, विंदेश बेदिया, मुन्ना श्रीवास्तव, कामेश्वर मेहता, अनूप पांडेय, रोहित महतो, संजय मिश्रा, महावीर साव, देवेंद्र सिंह, सतीश सिन्हा, पंकज कुमार, अन्नु भदानी, विकास कुमार, अजय कुमार, रोबिन मुखर्जी, बबलू ठाकुर, प्रभात साव, जितेंद्र वर्मा, योगेश दांगी, रमण शर्मा, सलिल मोहन सिन्हा, प्रमोद ठाकुर आदि शामिल थे.
