डॉ आंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी गयी
फोटो 6गिद्दी1-माल्यार्पण करते लोग गिद्दी(हजारीबाग).गिद्दी में डॉ भीम राव आंबेडकर की पुण्यतिथि शनिवार को मनायी गयी. वक्ताओं ने कहा कि देश के निर्माण में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. बाबा साहेब के बताये रास्ते पर लोगों से चलने की अपील की. मौके पर गिद्दी चिकित्सालय के डॉ0 एमएन राम, डॉ एसपी खाखा, […]
फोटो 6गिद्दी1-माल्यार्पण करते लोग गिद्दी(हजारीबाग).गिद्दी में डॉ भीम राव आंबेडकर की पुण्यतिथि शनिवार को मनायी गयी. वक्ताओं ने कहा कि देश के निर्माण में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. बाबा साहेब के बताये रास्ते पर लोगों से चलने की अपील की. मौके पर गिद्दी चिकित्सालय के डॉ0 एमएन राम, डॉ एसपी खाखा, सैनाथ गंझू, अरुण कुमार सिंह, वृजमोहन तूफानी, कुंजलाल प्रजापति, गौतम बनर्जी, प्रीतलाल महतो, तूफानी राम, उमेश राम, नेमन यादव, प्रीतलाल महतो, सूजी मिस्त्री, मीना देवी, बलबिंदर कौर, एस देवी, आशीष करमाली, गुलाम मुस्तफा, मनोज राम, विकास महली, आनंद कुमार, अशोक राम, अलख सिंह, अमित राम, लक्ष्मी राम, आर देवी आदि उपस्थित थे.