विनोद ने खीरू के पक्ष में जनसंपर्क किया
फोटो 6गिद्दी2-जनसंपर्क करते मंत्री, विधायक व अन्य गिद्दी(हजारीबाग).जदयू प्रत्याशी खीरू महतो के पक्ष में बिहार पंचायती राज्य मंत्री विनोद प्रसाद यादव व बिहार के विधायक कृष्णनंदन यादव ने शनिवार को डाड़ी प्रखंड के गिद्दी, गिद्दी सी व रैलीगढ़ा सहित अन्य जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर मंत्री श्री यादव ने कहा कि भाजपा लोकसभा […]
फोटो 6गिद्दी2-जनसंपर्क करते मंत्री, विधायक व अन्य गिद्दी(हजारीबाग).जदयू प्रत्याशी खीरू महतो के पक्ष में बिहार पंचायती राज्य मंत्री विनोद प्रसाद यादव व बिहार के विधायक कृष्णनंदन यादव ने शनिवार को डाड़ी प्रखंड के गिद्दी, गिद्दी सी व रैलीगढ़ा सहित अन्य जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर मंत्री श्री यादव ने कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव में जनता से कई वादे किये थे, लेकिन एक भी वादा उन्होंने पूरा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि खीरू महतो क्षेत्र के कर्मठ व योग्य उम्मीदवार हैं. उन्हें सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है. जनसंपर्क अभियान में राजद के राजनाथ यादव, संजय राम, वीणा सिन्हा, जन्मेजय सिंह, सियाराम सिंह, चंद्रशेखर सिंह, लोबिंद करमाली, सुबीर झा, प्रदीप रजक, चितरंजन सिंह उर्फ छोटू, दिनेश्वर महतो, गणेश चौधरी, मो सरफुद्दीन, मुन्नी सिंह, सुशीला पटेल, भोला खान, दुर्गा देवी, सीता देवी, शांति देवी, आशा देवी, तालेश्वर महतो, राकेश, वीरू महतो, पारस महतो, संतोष, बिरसी, मोहन सिन्हा आदि शामिल थे.
