लीड के साथ) मेरी जीत, जनता की जीत : चंद्रप्रकाश
आजसू कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली, घूम-घूम कर मांगें वोट7 चितरपुर ए, सी. प्रत्याशी चंद्रप्रकाश व रैली में शामिल आजसू कार्यकर्ता.गोला/चितरपुर. गोला प्रखंड के आजसू कार्यकर्ताओं ने रविवार को आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के पक्ष में रैली निकाली. रैली में शामिल लोगों ने केला छाप में वोट देने की अपील की. कार्यकर्ताओं ने मठवाटांड़ से लेकर […]
आजसू कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली, घूम-घूम कर मांगें वोट7 चितरपुर ए, सी. प्रत्याशी चंद्रप्रकाश व रैली में शामिल आजसू कार्यकर्ता.गोला/चितरपुर. गोला प्रखंड के आजसू कार्यकर्ताओं ने रविवार को आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के पक्ष में रैली निकाली. रैली में शामिल लोगों ने केला छाप में वोट देने की अपील की. कार्यकर्ताओं ने मठवाटांड़ से लेकर डीवीसी चौक गोला, रजरप्पा चौक, बख्शी टोला, बनिया टोला, कालीनाथ चौक सहित कई गली-मुहल्लों में घूम कर केला छाप जीतेगा, चंद्रप्रकाश चौधरी जीतेगा आदि नारे लगायेे. मौके पर वीणा देवी, तिलेश्वरी देवी, गीता देवी, बानो देवी, प्रमीला देवी, कुंती देवी, शांति देवी, निर्मला देवी, मंगरी देवी, शकुंतला देवी, लखीमनी देवी, रुपमनी देवी, पातो देवी, नीलम देवी, रूपा देवी, बजरंग कुमार महथा, गोविंद महतो, धूमा महतो, दिगंबर महतो, दिनू गोस्वामी, नित्यानंद महतो, कुलदीप साव, प्रबोध चटर्जी आदि शामिल थे. उधर, गोला, चितरपुर में प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी घूम-घूम कर मतदाताओं से मिलें. उन्होंने कहा कि एक-एक मत से राज्य का विकास होगा व हमारी जीत ही जनता की जीत होगी. उन्होंने डोर-टू-डोर जाकर लोगों से कहा कि पहले अपना मतदान कर केला छाप को वोट दें, तब कोई काम करंे. साथ ही राज्य की विकास में भागीदारी बने. मौके पर छात्र संघ के प्रदेश संयोजक राजीव जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष अमृत लाल मुंडा, मुकेश दांगी, दिवाकर नायक, मुकेश सिन्हा,अशोक महतो आदि शामिल थे.