भाजपा ने 10 वर्ष भी नहीं किया विकास : चंपई

चंपई सोरेन ने घाटोटांड़ की सभा में कहा फोटो – 7 घाटो -2 चुनावी सभा को संबोधित करते चंपई सोरेन 7 घाटो -3 नेता का स्वागत करते कार्यकर्ता 7 घाटो -4 सभा में उपस्थित लोग घाटोटांड़. झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने रविवार को वेस्ट बोकारो के 12 नंबर चौक में आयोजित झामुमो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 9:02 PM

चंपई सोरेन ने घाटोटांड़ की सभा में कहा फोटो – 7 घाटो -2 चुनावी सभा को संबोधित करते चंपई सोरेन 7 घाटो -3 नेता का स्वागत करते कार्यकर्ता 7 घाटो -4 सभा में उपस्थित लोग घाटोटांड़. झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने रविवार को वेस्ट बोकारो के 12 नंबर चौक में आयोजित झामुमो की चुनावी सभा में कहा कि भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी है. इसके नेता अडाणी, अंबानी जैसे दर्जनों पूंजीपतियों को लाभ पहंुचाने के लिए काम कर रहे हैं. झारखंड में 14 वर्ष में 10 वर्ष से अधिक भाजपा की ही सरकार रही. इस दौरान केंद्र में भी भाजपा की सरकार थी. इसके बाद भी यहां का विकास नहीं हुआ. हेमंत सरकार ने जो काम 14 माह में किया है, भाजपा ने 10 वर्ष में भी नहीं किया. पार्टी प्रत्याशी जेपी पटेल ने कहा कि हमने कम समय में क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये. मासस नेता मिथिलेश सिंह ने झामुमो प्रत्याशी जेपी पटेल का समर्थन करते हुए कहा कि मजदूरों की भलाई लाल झंडा व हरा झंडा ही कर सकता है. मौके पर फागू बेसरा, राजकुमार महतो, मोहन महतो, सुखदेव महतो, बलराम महतो आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version