6)बदलाव की तैयारी में है जनता : संजीव

7बीएचयू-11-जनसंपर्क करते संजीव बेदिया.उरीमारी.बड़कागांव से झामुमो प्रत्याशी संजीव बेदिया ने कहा कि मैंने पार्षद सह जिप उपाध्यक्ष रहते हुए सबसे ज्यादा 46 करोड़ की योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया है. उन्होंने कहा कि मैं विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में घूमता हूं. कोई भी प्रत्याशी उन गांवों तक पहुंच भी नहीं पाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 9:02 PM

7बीएचयू-11-जनसंपर्क करते संजीव बेदिया.उरीमारी.बड़कागांव से झामुमो प्रत्याशी संजीव बेदिया ने कहा कि मैंने पार्षद सह जिप उपाध्यक्ष रहते हुए सबसे ज्यादा 46 करोड़ की योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया है. उन्होंने कहा कि मैं विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में घूमता हूं. कोई भी प्रत्याशी उन गांवों तक पहुंच भी नहीं पाया होगा. मैं क्षेत्र के सभी गांव टोलों व वहां के प्रमुख लोगों को नाम व चेहरे से जानता हूं. विकास ही मेरा मिशन है. इस बार जनता बदलाव के मूड में आ चुकी है. इसका एहसास लोगों को भी हो चुका है. हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बन कर 14 महीने में रिकॉर्ड काम करके दिखाया है. इसका फल यहां की जनता मुझे जीत के रूप में देने को तैयार है.

Next Article

Exit mobile version