रोशन की जीत के लिए गोलबंद : कौलेश्वर

7बीएचयू-15-कौलेश्वर गंझू.उरीमारी. बड़कागांव के मतदाता इस बार रोशनलाल चौधरी के जीत के लिए गोलबंद हो चुके हैं. यह दावा आजसू के केंद्रीय सदस्य सह बड़कागांव प्रखंड प्रभारी कौलेश्वर गंझू ने की है. श्री गंझू ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के केरेडारी, पतरातू, बड़कागांव में माहौल आजसू भाजपा मय हो चुका है. लोग नरेंद्र मोदी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 9:02 PM

7बीएचयू-15-कौलेश्वर गंझू.उरीमारी. बड़कागांव के मतदाता इस बार रोशनलाल चौधरी के जीत के लिए गोलबंद हो चुके हैं. यह दावा आजसू के केंद्रीय सदस्य सह बड़कागांव प्रखंड प्रभारी कौलेश्वर गंझू ने की है. श्री गंझू ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के केरेडारी, पतरातू, बड़कागांव में माहौल आजसू भाजपा मय हो चुका है. लोग नरेंद्र मोदी के शासन को पसंद कर रहे हैं. यहां के लोग दिल्ली से रांची की कड़ी जोड़ने व स्थायी सरकार बनाने के लिए रोशनलाल के पक्ष में गोलबंद हो चुके हैं. कौलेश्वर ने कहा कि गंठबंधन दल के लोग पूरी ईमानदारी से रोशनलाल की जीत के लिए मेहनत कर रहे हैं.