सीपीआइ के पक्ष में किया जनसंपर्क
7बीएचयू-24-रवाना होते कार्यकर्ता.भदानीनगर.सयाल में आयोजित सभा में भाग लेने दर्जनों गांव से सीपीआइ के नेता व कार्यकर्ता मोटरसाइकिल जुलूस के रूप में रवाना हुए. इससे पूर्व सांकी, पाली, सुद्दी, जोबो, जुमरा, अरमादाग आदि गांवों में जन संपर्क किया. इस दौरान लोगों से सीपीआइ प्रत्याशी रमेंद्र कुमार को जिताने की अपील की गयी. दौरे में महेश […]
7बीएचयू-24-रवाना होते कार्यकर्ता.भदानीनगर.सयाल में आयोजित सभा में भाग लेने दर्जनों गांव से सीपीआइ के नेता व कार्यकर्ता मोटरसाइकिल जुलूस के रूप में रवाना हुए. इससे पूर्व सांकी, पाली, सुद्दी, जोबो, जुमरा, अरमादाग आदि गांवों में जन संपर्क किया. इस दौरान लोगों से सीपीआइ प्रत्याशी रमेंद्र कुमार को जिताने की अपील की गयी. दौरे में महेश ठाकुर, रामफल बेदिया, हरदयाल यादव, सुरेंद्र राम, प्रमोद सिंह, बीरबल बेदिया, नारायण प्रजापति, जगधन बेदिया, नाजिर करमाली, विनोद बेदिया, मथुरा प्रजापति, मंगरू प्रजापति, शंकर बेदिया, सन्नी देओल बेदिया, कमलेश बेदिया, अमित करमाली, रोबिन करमाली, राजू, इमरान, कौलेश्वर, इकबाल, निजाम, शक्ति बेदिया आदि शामिल थे.