निर्मला ने कोयलांचल में किया रोड शो
7बीएचयू-2-रोड शो करती निर्मला देवी.कांग्रेस विधायक सौरभ भी थे साथ.भुरकुंडा/उरीमारी.बड़कागांव क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला देवी ने रविवार को भुरकुंडा कोयलांचल में रोड शो किया. इनके साथ हजारीबाग सदर के कांग्रेस विधायक सौरभ नारायण सिंह भी थे. रोड शो के दौरान निर्मला ने जनता से समर्थन मांगा. कहा कि जीत होने पर बड़कागांव का चहुंमुखी […]
7बीएचयू-2-रोड शो करती निर्मला देवी.कांग्रेस विधायक सौरभ भी थे साथ.भुरकुंडा/उरीमारी.बड़कागांव क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला देवी ने रविवार को भुरकुंडा कोयलांचल में रोड शो किया. इनके साथ हजारीबाग सदर के कांग्रेस विधायक सौरभ नारायण सिंह भी थे. रोड शो के दौरान निर्मला ने जनता से समर्थन मांगा. कहा कि जीत होने पर बड़कागांव का चहुंमुखी विकास करूंगी. रोड शो में प्रदीप साव, पिंटू अग्रवाल, संतोष साव, कमलेश नारायण शर्मा, राजकिशोर पांडेय, अनिल पासवान, अवधेश दास, रोहित कुमार, विक्की रजक, आलम अंसारी, रंजीत सिंह, प्रवीण कुमार, धनंजय कुमार, अमित प्रसाद, छोटू साव, उरीमारी में चरका करमाली, सोहन मांझी, डॉ जीआर भगत, संतोष सिंह, नरेश बेदिया, पंकज हेंब्रम, रामदुलार साव आदि शामिल थे.