रमेंद्र के पक्ष में मोटरसाइकिल रैली

7बीएचयू-5-निकाली गयी रैली.भुरकुंडा.सीपीआइ प्रत्याशी रमेंद्र कुमार के पक्ष में रविवार को भुरकुंडा कोयलांचल में मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. रैली में प्रमुख मार्गों से गुजरी. लोगों ने रमेंद्र कुमार के पक्ष में वोट करने की अपील की. रैली में लखेंद्र राय, नरेश मंडल, जुगल पासवान, दिनेश मेहता, संतोष कुमार, रामविलास करमाली, बीरबल बेदिया, नारायण प्रजापति, रुस्तम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 9:02 PM

7बीएचयू-5-निकाली गयी रैली.भुरकुंडा.सीपीआइ प्रत्याशी रमेंद्र कुमार के पक्ष में रविवार को भुरकुंडा कोयलांचल में मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. रैली में प्रमुख मार्गों से गुजरी. लोगों ने रमेंद्र कुमार के पक्ष में वोट करने की अपील की. रैली में लखेंद्र राय, नरेश मंडल, जुगल पासवान, दिनेश मेहता, संतोष कुमार, रामविलास करमाली, बीरबल बेदिया, नारायण प्रजापति, रुस्तम अंसारी, विकास कुमार, नवल पांडेय, पिंटू पाठक, रामदेव यादव, फूलेंद्र यादव, आजाद अंसारी, बलजीत कुमार, गणेश, रामफल, पिंटू, प्रकाश कुमार, रमेश बेदिया, राकेश, सिकंदर अंसारी, आफताब आलम, असगर, मिथिलेश, इब्राहिम आदि शामिल थे.