बूथों पर सीआरपीएफ की तैनाती, होगी विशेष नजर
वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र में 57 मतदान केंद्र हैं 21 मतदान केंद्र अति संवेदनशील व 22 मतदान केंद्रों संवेदनशील घोषित फोटो -8 घाटो -1 उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सीआरपीएफ घाटोटांड़. उग्रवाद प्रभावित बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र में 57 मतदान केंद्र […]
वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र में 57 मतदान केंद्र हैं 21 मतदान केंद्र अति संवेदनशील व 22 मतदान केंद्रों संवेदनशील घोषित फोटो -8 घाटो -1 उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सीआरपीएफ घाटोटांड़. उग्रवाद प्रभावित बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र में 57 मतदान केंद्र हैं. इनमें 21 मतदान केंद्र को अति संवेदनशील व 22 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है. यहां सीआरपीएफ व आरपीएसएफ के जवानों की तैनाती की गयी है. आठ मतदान केंद्र के भवनों पर सीआरपीएफ व आठ मतदान केंद्र भवन पर आरपीएसएफ के जवान तैनात किये गये हैं. सात केंद्रों पर जैप व 25 पर जवान तैनात किये गये हैं. इसके अलावा मतदान केंद्रों पर गश्ती दल की भी विशेष नजर रखेगी. परेज, केदला, बसंतपुर, इचाकडीह, लइयो आदि क्षेत्रों के बूथों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है. आठ दिसंबर को देर शाम तक क्षेत्र के कलस्टर में मतदानकर्मियों को पहुंचा दिया गया है. यहां से वे अहले सुबह अपने -अपने मतदान केंद्रों पर जा कर मतदान करायेंगे. मतदान सुबह सात बजे से संध्या तीन बजे तक चलेगा.