रोशनलाल ने डोर-टू-डोर किया
8बीएचयू-14-जन संपर्क करते रोशनलाल.शिक्षा, रोजगार, सिंचाई के क्षत्र में काम करूंगा.भुरकुंडा : बड़कागांव विस क्षेत्र के भाजपा, आजसू, लोजपा के साझा उम्मीदवार रोशनलाल चौधरी ने सोमवार को पतरातू प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में डोर टू डोर जन संपर्क अभियान चलाया. इस क्रम में श्री चौधरी ने कहा कि बड़कागांव को भयमुक्त करने के लिए काम […]
8बीएचयू-14-जन संपर्क करते रोशनलाल.शिक्षा, रोजगार, सिंचाई के क्षत्र में काम करूंगा.भुरकुंडा : बड़कागांव विस क्षेत्र के भाजपा, आजसू, लोजपा के साझा उम्मीदवार रोशनलाल चौधरी ने सोमवार को पतरातू प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में डोर टू डोर जन संपर्क अभियान चलाया. इस क्रम में श्री चौधरी ने कहा कि बड़कागांव को भयमुक्त करने के लिए काम करूंगा. शिक्षा, रोजगार, सिंचाई, बिजली जैसे क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर काम किया जायेगा. बड़कागांव क्षेत्र में भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करूंगा, ताकि लोगों तक विभिन्न योजनाओं का लाभ सही ढंग से पहुंच सके. जन संपर्क अभियान में विजय साहू, कमलेश सिंह, महेंद्र महतो, योगेश दांगी, हरिनारायण साहनी, दिलीप दांगी, मुन्ना श्रीवास्तव, सतीश सिन्हा, कामेश्वर मेहता, संजय मिश्रा, संजय यादव, अनुज पांडेय, जीबू सिंह, रोहित महतो, हरिनारायण साहनी, जगतार सिंह समेत कई लोग शामिल थे.