दुर्घटना में दो युवक घायल, एक रेफर
गिद्दी(हजारीबाग).हेसालौंग गांव के नजदीक सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गये. ग्रामीणों व पुलिस के सहयोग से दोनों घायलों को गिद्दी अस्पताल लाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद घायल युवक अजय भुइयां को चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. यह घटना सोमवार शाम की है. मिली जानकारी के अनुसार, चंदौल बड़कागांव निवासी अजय भुइयां व […]
गिद्दी(हजारीबाग).हेसालौंग गांव के नजदीक सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गये. ग्रामीणों व पुलिस के सहयोग से दोनों घायलों को गिद्दी अस्पताल लाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद घायल युवक अजय भुइयां को चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. यह घटना सोमवार शाम की है. मिली जानकारी के अनुसार, चंदौल बड़कागांव निवासी अजय भुइयां व प्यारे भुइयां मोटरसाइकिल (जेएच02एम-0397) से बड़काचुंबा से अपने गांव लौट रहे थे. इसी बीच हेसालौंग गांव के नजदीक मोटरसाइकिल असंतुलित हो गया और वे दोनों गिर गये. अजय भुइयां को सिर में गंभीर चोट लगी है.