लीड) डाड़ी प्रखंड : 48361 मतदाता करेंगे मत का प्रयोग
प्रखंड में 54 मतदान केंद्र में 31 अतिसंवेदनशील व 23 संवेदनशील पांच केंद्रों में वेब कॉस्टिंग व आठ मतदान केंद्र बनाये गये हंै गिद्दी(हजारीबाग). मांडू विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत डाड़ी प्रखंड के 48361 मतदाता मंगलवार को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. डाड़ी बीडीओ सुधीर प्रकाश ने बताया कि पांच मतदान केंद्रों में वेब कॉस्टिंग तथा […]
प्रखंड में 54 मतदान केंद्र में 31 अतिसंवेदनशील व 23 संवेदनशील पांच केंद्रों में वेब कॉस्टिंग व आठ मतदान केंद्र बनाये गये हंै गिद्दी(हजारीबाग). मांडू विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत डाड़ी प्रखंड के 48361 मतदाता मंगलवार को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. डाड़ी बीडीओ सुधीर प्रकाश ने बताया कि पांच मतदान केंद्रों में वेब कॉस्टिंग तथा आठ मतदान केंद्र आदर्श बनाये गये हैं. प्रखंड में 54 मतदान केंद्र हैं. इनमें 31 अतिसंवेदनशील व 23 संवेदनशील हैं. सभी मतदान केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल रहेंगे, लेकिन उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस की भारी बंदोबस्ती की गयी है. मांडू विधानसभा क्षेत्र से 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. मांडू विस का डाड़ी महत्वपूर्ण प्रखंड है. डाड़ी प्रखंड में कोयलांचल व ग्रामीण क्षेत्रों का समावेश है. 26 हजार 167 पुरुष व 22 हजार 194 महिला मतदाता हैं. मतदान केंद्र संख्या 73, 77, 78, 82, 86 में वेब कॉस्टिंग की व्यवस्था की गयी है. मतदान केंद्र संख्या 73, 77, 78, 79, 82, 86, 88, 90 को आदर्श बनाया गया है. इन केंद्रों में स्कूली छात्र-छात्रा कई मतदाताओं को पुष्प भेंट करेंगे. बीडीओ सुधीर प्रकाश ने बताया कि मतदान शांति पूर्वक कराने के लिए पुलिस वाहनों से गश्त लगायेगी और हेलीकॉप्टर से इन केंद्रों पर निगरानी रखी जायेगी. डाड़ी प्रखंड के कुर्रा, खपिया, रिकवा, मिश्राइनमोढ़ा गांव उग्रवाद प्रभावित माना जाता है. इन केंद्रों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. 11 सेक्टर दंडाधिकारी प्रखंड में प्रतिनियुक्त किये गये हैं. बीडीओ जोनल दंडाधिकारी के रूप में उपस्थित रहेंगे.