झामुमो प्रत्याशी ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क
8बीएचयू-12-जनसंपर्क करते संजीव व अन्य.उरीमारी.बड़कागांव के झामुमो प्रत्याशी संजीव बेदिया ने रविवार अहले सुबह बड़कागांव प्रखंड के चानो, लुरूंगा, गरसुल्ला, उरीमारी क्षेत्र में डोर -टू -डोर जनसंपर्क अभियान चलाया. संजीव बेदिया ने कहा कि लोगों का प्यार-दुलार मिल रहा है. इस बार क्षेत्र में परिवर्तन की लहर है. दौरे में शंकर साव, कैलाश महतो, बोधन […]
8बीएचयू-12-जनसंपर्क करते संजीव व अन्य.उरीमारी.बड़कागांव के झामुमो प्रत्याशी संजीव बेदिया ने रविवार अहले सुबह बड़कागांव प्रखंड के चानो, लुरूंगा, गरसुल्ला, उरीमारी क्षेत्र में डोर -टू -डोर जनसंपर्क अभियान चलाया. संजीव बेदिया ने कहा कि लोगों का प्यार-दुलार मिल रहा है. इस बार क्षेत्र में परिवर्तन की लहर है. दौरे में शंकर साव, कैलाश महतो, बोधन बेदिया, बालेश्वर बेदिया, मेवा यादव, जितेंद्र बेदिया, बहादुर मांझी, गहन टुडू, मन्नाराम टुडू, बिरसा मांझी, तुलसी करमाली, परमेश्वर सोरेन, भादो करमाली आदि शामिल थे.