दिन चढ़ता गया, भीड़ बढ़ती गयी
9आर-गांधी स्मारक उवि में मतदान करते वार्ड नंबर आठ के लोग.रामगढ़. मतदान को लेकर रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं में मंगलवार को सुबह से जोश दिख रहा था. ठंढ के कारण सुबह सात बजे इक्का-दुक्का मतदाता पहुंच रहे थे. लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, मतदाताओं का जोश भी बढ़ता गया. शहरी क्षेत्र में सौदागर मुहल्ला, […]
9आर-गांधी स्मारक उवि में मतदान करते वार्ड नंबर आठ के लोग.रामगढ़. मतदान को लेकर रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं में मंगलवार को सुबह से जोश दिख रहा था. ठंढ के कारण सुबह सात बजे इक्का-दुक्का मतदाता पहुंच रहे थे. लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, मतदाताओं का जोश भी बढ़ता गया. शहरी क्षेत्र में सौदागर मुहल्ला, कोयरी टोला, गोलपार आदि क्षेत्रों के बूथों में मतदाताओं की लंबी कतार नजर आयी. इन बूथों को छोड़ दिया जाये, तो शहर के सभी बूथों में मतदाता लगातार आते रहे तथा मत देकर लौटते रहे. शहरी क्षेत्रों में महिलाएं भी बड़ी संख्या में अपने मत का प्रयोग किया.