संवेदनशील बूथों पर भी दिखे मतदाता

मो इसलाम. 75 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान9बीएचयू-4-सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित बूथ पर मोरचा संभाले सुरक्षा कर्मी, 9बीएचयू-9-प्रभावित बीचा गांव के बूथ पर दोपहर दो बजे मतदाताओं का इंतजार करने मतदान कर्मी.भुरकुंडा.पतरातू प्रखंड के सुदूरवर्ती संवेदनशील बूथों पर अच्छा मतदान हुआ. पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही. प्रखंड के सुदूरवर्ती बीचा गांव के बूथ नंबर 277 पर समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 8:02 PM

मो इसलाम. 75 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान9बीएचयू-4-सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित बूथ पर मोरचा संभाले सुरक्षा कर्मी, 9बीएचयू-9-प्रभावित बीचा गांव के बूथ पर दोपहर दो बजे मतदाताओं का इंतजार करने मतदान कर्मी.भुरकुंडा.पतरातू प्रखंड के सुदूरवर्ती संवेदनशील बूथों पर अच्छा मतदान हुआ. पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही. प्रखंड के सुदूरवर्ती बीचा गांव के बूथ नंबर 277 पर समय से मतदान शुरू हुआ. नौ बजे तक यहां 201 वोट पड़ चुके थे. अगले दो घंटे में 189 वोट पड़े. जबकि दोपहर 2.3 बजे तक यहां कुल 936 वोट डाले जा चुके थे. इस बूथ पर कुल मतदाता 1178 थे. सुथरपुर गांव के बूथ नंबर 279 पर दोपहर 2.30 बजे तक 872 में से 659 वोट डाले जा चुके थे. सालगो गांव के बूथ नंबर 280 पर 586 के मुकाबले दोपहर 2.30 बजे तक 474 वोट पड़े थे. किन्नी गांव के बूथ 273 पर 2.30 बजे तक 880 के मुकाबले 603 वोट डाले जा चुके थे. इन बूथों पर सुबह में मतदाताओं की काफी भीड़ थी. बूथ के बाहर विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थक लोगों को कन्वेंस करने में जुटे थे. इन लोगों के द्वारा वोटरों को सहयोग भी किया जा रहा था. इन बूथों पर तैनात सुरक्षा कर्मी छत से लेकर जमीन तक मोरचा संभाले हुए थे. किसी के भी हरकत पर शक होने पर उसकी गहनता से जांच की जा रही थी. ग्रामीणों में शीघ्र मतदान करने की होड़ से मची थी. मतदान कर्मियों से पूछने पर बताया कि लोगों ने मतदान करने में शीघ्रता दिखायी है. मतदान के बाद ग्रामीण अपने रोजमर्रा के कामकाज में जुटे गये. उक्त बूथों पर कुल मिला कर दोपहर दो बजे तक लगभग 76 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी थी.

Next Article

Exit mobile version