जनता के समर्थन देने पर दी बधाई

झामुमो ने की समीक्षा बैठक10बीएचयू-12-समीक्षा बैठक में संजीव व कार्यकर्ता. उरीमारी.बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के झामुमो कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक बुधवार को उरीमारी के जरजरा स्थित प्रत्याशी संजीव बेदिया के आवास पर हुई. बैठक में पतरातू, केरेडारी, बड़कागांव समेत बचरा क्षेत्र के कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी को सभी क्षेत्रों में वोट के रुझान व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 8:01 PM

झामुमो ने की समीक्षा बैठक10बीएचयू-12-समीक्षा बैठक में संजीव व कार्यकर्ता. उरीमारी.बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के झामुमो कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक बुधवार को उरीमारी के जरजरा स्थित प्रत्याशी संजीव बेदिया के आवास पर हुई. बैठक में पतरातू, केरेडारी, बड़कागांव समेत बचरा क्षेत्र के कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी को सभी क्षेत्रों में वोट के रुझान व बढ़त के बाबत जानकारी दी. प्रत्याशी संजीव बेदिया ने कहा कि मैं जीत के प्रति सौ प्रतिशत आश्वस्त हूं. मुझे पतरातू प्रखंड क्षेत्र में सबसे ज्यादा वोट मिलने जा रहा है. केरेडारी व बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र में भी मुझे सभी जाति, धर्म के लोगों का अच्छा समर्थन मिला है. बचरा क्षेत्र में भी अच्छी वोटिंग की जानकारी मिली है. उन्होंने झामुमो को समर्थन देने के लिए विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं, कार्यकर्ताओं, समर्थकों को धन्यवाद दिया. कहा कि पूरे चुनाव के दौरान मेरे कार्यकर्ता, समर्थक पूरी ईमानदारी व ताकत से मेरे साथ चुनाव में डटे रहे.

Next Article

Exit mobile version