पांच कराटेकारों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में

16 दिसंबर से दिल्ली में होगी राष्ट्रीय स्तरीय कराटे प्रतियोगिता फोटो फाइल 10आर-ई-चयनित कराटेकार वरीय कराटेकारों के साथ.रामगढ़. शोतोकान कराटे डू फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में बुधवार को रामगढ़ छावनी फुटबॉल मैदान में कराटेकारों के लिए चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें रामगढ़ के पांच कराटेकारों का चयन राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में भाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 9:01 PM

16 दिसंबर से दिल्ली में होगी राष्ट्रीय स्तरीय कराटे प्रतियोगिता फोटो फाइल 10आर-ई-चयनित कराटेकार वरीय कराटेकारों के साथ.रामगढ़. शोतोकान कराटे डू फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में बुधवार को रामगढ़ छावनी फुटबॉल मैदान में कराटेकारों के लिए चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें रामगढ़ के पांच कराटेकारों का चयन राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किया गया. चयनित कराटेकारों में दीपांकर सिंह, धृति बोस, स्नेहा कुमारी, कुमकुम श्री व विनित बहांदा शामिल हैं. चयनित कराटेकार 12 दिसंबर को दिल्ली के लिए रवाना होंगे. टीम के साथ कराटेकार विनय रंजन कोच के रूप में जायेंगे. बुधवार को आयोजित चयन प्रतियोगिता के दौरान रामगढ़ जिला के प्रशिक्षक सेंसी शशि पांडेय ने कराटेकारों को तकनीकी जानकारी दी. मौके पर प्रशिक्षक संजय सोनकर, सुमित कुमार आदि मौजूद थे. ज्ञात हो कि 16 से 18 दिसंबर तक दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उम्र व वजन के हिसाब से अलग-अलग वर्गों में कराटेकारों का चयन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version