प्रत्याशियों व प्रतिनिधियों के साथ स्क्रूटनी
कहीं से भी गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली फोटो फाइल 10आर-एफ-बैठक में शामिल अधिकारी.रामगढ़. रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र के उम्मीदवारों व उनके प्रतिनिधियों के साथ बुधवार को सामान्य पर्यवेक्षक आकाश महापात्रा ने स्क्रूटनी की. स्क्रूटनी रामगढ़ महाविद्यालय परिसर में हुई. स्क्रूटनी के दौरान रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र में हुए मतदान के संबंध में जिला निर्वाचन […]
कहीं से भी गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली फोटो फाइल 10आर-एफ-बैठक में शामिल अधिकारी.रामगढ़. रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र के उम्मीदवारों व उनके प्रतिनिधियों के साथ बुधवार को सामान्य पर्यवेक्षक आकाश महापात्रा ने स्क्रूटनी की. स्क्रूटनी रामगढ़ महाविद्यालय परिसर में हुई. स्क्रूटनी के दौरान रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र में हुए मतदान के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अबु इमरान व रामगढ़ विधान सभा के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ केके राजहंस ने जानकारी दी. मतदान के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व प्रत्याशियों ने संतोष व्यक्त किया. पर्यवेक्षक को पूरे विधान सभा क्षेत्र के किसी भी मतदान केंद्र पर किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली. इसके कारण किसी भी बूथ पर फिर से मतदान कराने की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई. बैठक में एसपी डॉ एम तमिल वाणन, डीडीसी राजेश्वरी बी, एसडीपीओ अशोक कुमार, डीएसपी मुख्यालय मंजरुल होदा आदि उपस्थित थे.