जीत के प्रति आश्वास्त हैं : रोशनलाल
मतदाताओं को दिया धन्यवाद 10बीएचयू-9-प्रेस कांफ्रेंस करते रोशनलाल.नयानगर (बरकाकाना). बड़कागांव विधानसभा के भाजपा, आजसू व लोजपा के साझा उम्मीदवार रोशनलाल चौधरी ने बुधवार को भाजपा पतरातू प्रखंड अध्यक्ष देंवेंद्र सिंह के आवास में प्रेस वार्ता की. चौधरी ने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को मतदान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया. कहा कि […]
मतदाताओं को दिया धन्यवाद 10बीएचयू-9-प्रेस कांफ्रेंस करते रोशनलाल.नयानगर (बरकाकाना). बड़कागांव विधानसभा के भाजपा, आजसू व लोजपा के साझा उम्मीदवार रोशनलाल चौधरी ने बुधवार को भाजपा पतरातू प्रखंड अध्यक्ष देंवेंद्र सिंह के आवास में प्रेस वार्ता की. चौधरी ने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को मतदान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया. कहा कि पूरे चुनाव में गंठबंधन दलों ने ईमानदारी से मेरा साथ दिया है. इसके लिए सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं. उन्होंने अपनी जीत पक्की बतायी. मौके पर भारतीय मजदूर संघ जिलाध्यक्ष सीताराम सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष देवंेद्र सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेंद्र महतो, भाजपा प्रखंड उपाध्यक्ष जगतार सिंह, आजसू जिला कोषाध्यक्ष सुदर्शन महतो, प्रखंड महामंत्री शैलेंद्र कुमार, जगनारायण सिंह, राकेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.