उदघाटन मैच में उरीमारी विजयी
उरीमारी: सयाल के हिलव्यू स्टेडियम में चैंपियन ट्रॉफी क्रिकेट का उदघाटन बुधवार को जिप सदस्य अर्चना व सयाल उत्तरी के मुखिया सुभाष रजक ने किया. उदघाटन मैच में उरीमारी की टीम ने पोड़ा इलेवन की टीम को दो रन से पराजित कर दिया. उरीमारी ने नौ ओवर में 68 रन बनाये. पोड़ा की टीम 66 […]
उरीमारी: सयाल के हिलव्यू स्टेडियम में चैंपियन ट्रॉफी क्रिकेट का उदघाटन बुधवार को जिप सदस्य अर्चना व सयाल उत्तरी के मुखिया सुभाष रजक ने किया. उदघाटन मैच में उरीमारी की टीम ने पोड़ा इलेवन की टीम को दो रन से पराजित कर दिया. उरीमारी ने नौ ओवर में 68 रन बनाये. पोड़ा की टीम 66 रन पर आउट हो गयी.
रितू को मैन ऑफ दि मैच घोषित किया गया. प्रिंस इलेवन सयाल द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए पंसस शशि दुसाध, नसीम, इकबाल, साहिल, मिथिलेश पांडेय, शुभम, शाहरूख, सौरभ, हिमांशु आदि सक्रिय हैं.