उत्खनन कार्य बंद करें
गिद्दी : हेवी ब्लास्टिंग को लेकर डाड़ी बीडीओ ने गिद्दी सी कोलियरी प्रबंधन को तत्काल कोयला उत्खनन कार्य बंद करने को कहा है. इसे लेकर डाड़ी बीडीओ सुधीर प्रकाश ने गिद्दी सी पीओ को एक लिखित पत्र दिया है. इसकी प्रतिलिपि अरगडा महाप्रबंधक, जिला प्रशासन को भी भेजी गयी है बीडीओ ने प्रबंधन से कहा […]
गिद्दी : हेवी ब्लास्टिंग को लेकर डाड़ी बीडीओ ने गिद्दी सी कोलियरी प्रबंधन को तत्काल कोयला उत्खनन कार्य बंद करने को कहा है. इसे लेकर डाड़ी बीडीओ सुधीर प्रकाश ने गिद्दी सी पीओ को एक लिखित पत्र दिया है. इसकी प्रतिलिपि अरगडा महाप्रबंधक, जिला प्रशासन को भी भेजी गयी है
बीडीओ ने प्रबंधन से कहा है कि उत्खनन कार्य जारी रहता है और इससे कुछ क्षति पहुंचती है, तो इसकी जिम्मेवारी प्रबंधन की होगी. बीडीओ के इस लिखित पत्र से प्रबंधन सकते में पड़ गया है. जानकारी के अनुसार एक अप्रैल 2013 से सतकड़िया टोला के नजदीक गिद्दी सी नदी टोला माइंस शुरू की गयी है.
इस माइंस से सैकड़ों मीटर की दूरी पर नवनिर्मित डाड़ी प्रखंड कार्यालय, पदाधिकारियों व कर्मचारियों का आवास, पंचायत भवन व अन्य कार्यालयों का निर्माण कार्य चल रहा है. बीडीओ ने पत्र में अंदेशा जाहिर किया है कि हेवी ब्लास्टिंग होने से नवनिर्मित प्रखंड कार्यालय व अन्य कार्यालयों का भवन तथा स्थानीय लोगों के जान माल की क्षति पहुंच सकती है.
पत्र में कहा गया है कि उत्खनन स्थल से निर्माणाधीन कार्यालय व भवनों की दूरी लगभग 250-300 मीटर है. बीडीओ के पत्र व बातों को हजारीबाग के एसडीओ ने गंभीरता से लिया है. उधर गिद्दी सी कोलियरी प्रबंधन का कहना है कि गिद्दी सी नदी टोला उत्खनन स्थल से निर्माणाधीन कार्यालय व भवनों की दूरी लगभग 500 मीटर से अधिक है. उत्खनन के लिए ब्लास्टिंग का प्रयोग कई नियमों व तकनीकी को ध्यान में रख कर किया जाता है.
इसके लिए डीजीएमएस से अनुमति लेनी पड़ती है. प्रबंधन ने कहा कि ब्लास्टिंग से निर्माणाधीन भवन का कोई नुकसान भविष्य में नहीं होने वाला है. प्रबंधन ने इसके कई उदाहरण प्रस्तुत किये.