दुर्घटना में तीन घायल
फोटो फाइल संख्या 16 कुजू: घायल कुजू. कुजू ओपी क्षेत्र के ओरला के समीप मंगलवार को सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज सांडी स्थित नर्सिंग होम में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, सीसीएलकर्मी तोपा निवासी जयनंदन टूटी कार (जेएच 02बी/9955) से अपने बेटी को छोड़ने एयरपोर्ट रांची जा रहे […]
फोटो फाइल संख्या 16 कुजू: घायल कुजू. कुजू ओपी क्षेत्र के ओरला के समीप मंगलवार को सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज सांडी स्थित नर्सिंग होम में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, सीसीएलकर्मी तोपा निवासी जयनंदन टूटी कार (जेएच 02बी/9955) से अपने बेटी को छोड़ने एयरपोर्ट रांची जा रहे थे. इसी बीच ओरला के समीप हीरोहोंडा मोटरसाइकिल (बीआर 13/3010) से सीधी टक्कर हो गयी. इसमें कार सवार सीसीएलकर्मी व मोटरसाइकिल सवार तोपा बस्ती निवासी शहनवाज अंसारी व बड़की पोना निवासी सुभाष कुमार घायल हो गये.