बच्चों के लिए जरूरी है खेलकूद : जीएम

16बीएचयू-5-मशाल प्रज्वलित करते जीएम, 6-मार्च पास्ट करती टीम, 7-दौड़ लगाती प्रतिभागी.पावन क्रूस स्कूल में वार्षिक खेलकूद का आयोजनभदानीनगर.पावन क्रूस विद्यालय, भुरकुंडा के खेल मैदान में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन सीसीएल बरका-सयाल के जीएम आइसी मेहता ने झंडोत्तोलन करने के बाद मशाल प्रज्वलित कर किया. प्रतिभागियों के बीच डेढ़ हजार मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 8:01 PM

16बीएचयू-5-मशाल प्रज्वलित करते जीएम, 6-मार्च पास्ट करती टीम, 7-दौड़ लगाती प्रतिभागी.पावन क्रूस स्कूल में वार्षिक खेलकूद का आयोजनभदानीनगर.पावन क्रूस विद्यालय, भुरकुंडा के खेल मैदान में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन सीसीएल बरका-सयाल के जीएम आइसी मेहता ने झंडोत्तोलन करने के बाद मशाल प्रज्वलित कर किया. प्रतिभागियों के बीच डेढ़ हजार मी दौड़, 50 मी दौड़, 75 मी दौड़, सौ मी दौड़ सहित खरगोश दौड़, रिंग पार करना, टॉफी गेम, बैलून फुलाना, बिंदी दौड़, जलेबी दौड़, बैलून दौड़, जंपिंग दौड़, बाधा दौड़, पालकी दौड़, रिले रेस, तीन पैर का दौड़, बोरा दौड़ा, घड़ा दौड़, रस्सा-कस्सी आदि स्पर्धा कराये गये. मौके पर मुख्य अतिथि श्री मेहता ने सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया. श्री मेहता ने कहा कि खेल से बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ व्यक्तित्व का भी विकास होता है. प्राचार्या सिस्टर अनुपम ने कहा कि पावन क्रूस आप अभिभावक सहित विद्यालय परिवार की देन है कि पिछले 40 वर्षों से कोयलांचल में प्रगति की ओर अग्रसर होकर शिक्षा का अलख जगाने का काम सफलता पूर्वक किया है. बेस्ट खिलाड़ी शालिनी, गीता भोक्ता, सृष्टि, राधिका, पिंकी आदि को पुरस्कृत किया गया. मौके पर वीएसपी सिन्हा, फादर साजू, सिस्टर संगीता, सिस्टर सरोज, लालदेव कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने में बसिल, सुधीर प्रसाद, अमित कुंभकार, कमरूद्दीन, सरोज, जस्टीन, फूलजेंस, पोलुस, शिक्षिका इंदू, मृदुला, पुष्पा, कंचन, कमला, मोना, रजनी, अमृता, आशा, करुणा, नीलिमा, सोना, मोना, कांति आदि का योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version