डीएवी में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
रजरप्पा.कायाकल्प योजना के तहत डीएवी पब्लिक स्कूल, रजरप्पा के जूनियर विंग में पहले वर्ग के छात्रों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें डीएवी रजरप्पा, सरस्वती विद्या मंदिर, मेकॉस पब्लिक स्कूल चितरपुर के 20 छात्र शामिल हुए. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीसीएल रजरप्पा के कल्याण पदाधिकारी एएन सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम का […]
रजरप्पा.कायाकल्प योजना के तहत डीएवी पब्लिक स्कूल, रजरप्पा के जूनियर विंग में पहले वर्ग के छात्रों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें डीएवी रजरप्पा, सरस्वती विद्या मंदिर, मेकॉस पब्लिक स्कूल चितरपुर के 20 छात्र शामिल हुए. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीसीएल रजरप्पा के कल्याण पदाधिकारी एएन सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्र से हुआ. प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा. प्रथम स्थान डीएवी रजरप्पा की अनुष्का चौधरी, द्वितीय डीएवी रजरप्पा के आर राज, तृतीय डीएवी रजरप्पा के कृश कुमार व मेकॉस पब्लिक स्कूल की संध्या कुमारी रहे. प्राचार्य एच के झा ने कहा कि प्रतियोगिता से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा निखरती है.