अग्रसेन डीएवी के छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन

राष्ट्रीय जुडो खेलकूद प्रतियोगिता में लहराया परचम फोटो फाइल संख्या 16 कुजू ई: सफल छात्रा व शिक्षक कुजू.अग्रसेन डीएवी भरेचनगर, सांडी ने इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, अमृतसर में आयोजित राष्ट्रीय जुडो खेलकूद प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. हजारीबाग प्रक्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही विद्यालय की छठे वर्ग की छात्रा मानसी ने 36 केजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 9:01 PM

राष्ट्रीय जुडो खेलकूद प्रतियोगिता में लहराया परचम फोटो फाइल संख्या 16 कुजू ई: सफल छात्रा व शिक्षक कुजू.अग्रसेन डीएवी भरेचनगर, सांडी ने इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, अमृतसर में आयोजित राष्ट्रीय जुडो खेलकूद प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. हजारीबाग प्रक्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही विद्यालय की छठे वर्ग की छात्रा मानसी ने 36 केजी कटेगरी में यूपी, हरियाणा, बिहार की प्रतिभागियों को पराजित करते हुए रजत पदक हासिल किया. 40 केजी कटेगरी में कक्षा सप्तम की निधि राज ग्लोरी ने यूपी, राजस्थान व पंजाब के प्रतिभागियों को पराजित करते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमाया. मौके पर मंगलवार को प्रात:कालीन सभा में दोनों विजेताओं को सम्मानित किया गया. इससे पूर्व जयपुर में आयोजित एथलेटिक्स में लड़कों की प्रतियोगिता में राहुल कुमार ने श्रेष्ठ धावक के रूप में रजत पदक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया. उनके बेहतर प्रदर्शन पर विद्यालय के शिक्षक व कर्मचारियों ने बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version