प्रोटेक्शन वाल योजना को लेकर प्रबंधन गंभीर नहीं

16बीएचयू-13-दामोदर नदी.उरीमारी. उरीमारी परियोजना के चेक पोस्ट कॉलोनी के बगल में स्थित दामोदर नद में प्रोटेक्शन वाल बनाये जाने की योजना पर प्रबंधन गंभीरता नहीं दिखा रहा है. बरसात के दिन में दामोदर में बाढ़ आने की स्थिति में वाटर लेवल काफी ऊपर हो जाता है. बाढ़ का पानी गौरी-शंकर मंदिर व चेक पोस्ट कॉलोनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 9:01 PM

16बीएचयू-13-दामोदर नदी.उरीमारी. उरीमारी परियोजना के चेक पोस्ट कॉलोनी के बगल में स्थित दामोदर नद में प्रोटेक्शन वाल बनाये जाने की योजना पर प्रबंधन गंभीरता नहीं दिखा रहा है. बरसात के दिन में दामोदर में बाढ़ आने की स्थिति में वाटर लेवल काफी ऊपर हो जाता है. बाढ़ का पानी गौरी-शंकर मंदिर व चेक पोस्ट कॉलोनी तक पहुंच जाता है. इससे कॉलोनी व मंदिर पर खतरा हो सकता है. बताया गया कि तत्कालीन सीजीएम सुमित घोष ने इस खतरे से बचने के लिए शिव मंदिर के सामने दामोदर तट पर प्रोटेक्शन वाल बनाने पर सहमति जतायी थी. लेकिन इसे अमलीजामा पहनाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है. 50-60 मीटर लंबे व 8-10 फीट ऊंचे प्रोटेक्शन वाल बनने से मंदिर समेत कॉलोनी की सुरक्षा पुख्ता हो जायेगी. बाढ़ का पानी बढ़ने से किनारे से मिट्टी का कटाव हो जाता है. वाल का निर्माण होने से इससे बचाव होगा.

Next Article

Exit mobile version