लाठी मुकाबला से बढ़ती है भाइचारगी

लाठी मुकाबला का आयोजन फोटो फाइल संख्या 16 कुजू ए: लाठी मुकाबला में शामिल जेपी पटेल व अन्य, 16 कुजू बी: करतब दिखाते खिलाड़ी बलसगरा.चेहल्लुम के अवसर पर हुसैनी नौजवान कमेटी, हुवाग द्वारा लाठी मुकाबला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री जय प्रकाश भाई पटेल उपस्थित थे. उन्होंने खिलाडि़यों के खेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 10:02 PM

लाठी मुकाबला का आयोजन फोटो फाइल संख्या 16 कुजू ए: लाठी मुकाबला में शामिल जेपी पटेल व अन्य, 16 कुजू बी: करतब दिखाते खिलाड़ी बलसगरा.चेहल्लुम के अवसर पर हुसैनी नौजवान कमेटी, हुवाग द्वारा लाठी मुकाबला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री जय प्रकाश भाई पटेल उपस्थित थे. उन्होंने खिलाडि़यों के खेल को उत्साह बढ़ाया. कहा कि इस तरह के आयोजन से लोगों में भाइचारगी बढ़ती है. लाठी मुकाबला में करमा, रतवे, दिगवार, हुवाग, होसिर, महुआ टोला, चुल्हाबेड़ा, डोकाबेड़ा, चिकोर, चैनगडा, भेलवारा, बनहा, हरहद, रांची आदि जगह के खिलाडि़यों ने भाग लिया. निर्णायक मंडली में सैनुल अंसारी, इंतिखाब आलम, रियाज अंसारी आदि थे. मौके पर इनामुल हक उर्फ मिस्टर, मो अताउल्लाह अंसारी, इनाम मियां, उप मुखिया मो इम्तियाज, इस्लाम अंसारी, दशरथ महतो, नंद कुमार महतो, राजदीप महतो, मंगलदेव महतो, धनेश्वर महतो, सर्वेश सिंह आदि उपस्थित थे. लाठी मुकाबले को सफल बनाने में तनवीर आलम, अफताब आलम, सोनू, मोनू, एसरार अंसारी, इमरान अंसारी, सहनवाज आलम, परवेज आलम, अल्तमस रजा, दिलशान रजा आदि का मुख्य योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version