संगठन विस्तार व नववर्ष मनाने पर विमर्श
पासवान यूथ कमेटी की बैठक रामगढ़. दुसाध टोला स्थित आरबी कांप्लेक्स, रामगढ़ में पासवान यूथ कमेटी की बैठक बुधवार को विक्की पासवान की अध्यक्षता व सूरज पासवान के संचालन में हुई. बैठक में संगठन विस्तार व नववर्ष मनाने पर चर्चा की गयी. समाज की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा के लिए अगली बैठक में सभी पासवान […]
पासवान यूथ कमेटी की बैठक रामगढ़. दुसाध टोला स्थित आरबी कांप्लेक्स, रामगढ़ में पासवान यूथ कमेटी की बैठक बुधवार को विक्की पासवान की अध्यक्षता व सूरज पासवान के संचालन में हुई. बैठक में संगठन विस्तार व नववर्ष मनाने पर चर्चा की गयी. समाज की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा के लिए अगली बैठक में सभी पासवान बंधुओं से उपस्थित होने की अपील की गयी. बैठक में सागर कुमार पासवान, सोनू कुमार, राजा पासवान, अजय कुमार, सन्नी पासवान, मोहन पासवान, अजय पासवान, केवल पासवान, अमित पासवान, विकास पासवान, रॉकी पासवान, रोहित पासवान, विनय पासवान, बसंत पासवान, गोपाल पासवान, सूरज पासवान, धीरज पासवान, धीरज पासवान, राहुल पासवान, सतीश पासवान आदि मौजूद थे.