आपसी सोहार्द्र को बढ़ाता है चेहल्लुम : योगेंद्र

लाठी प्रतियोगिता का आयोजन फोटो फाइल : 17 चितरपुर ई, एफ संबोधित करते योगेंद्र महतो व करतब दिखाते खिलाड़ीचितरपुर. चेहल्लुम के अवसर पर कुंदरुकला के मंगल बाजार टांड़ में बुधवार को लाठी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि योगेंद्र महतो व विशिष्ट अतिथि शांति सोरेन थे. मुख्य अतिथि श्री महतो ने कहा कि इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 8:01 PM

लाठी प्रतियोगिता का आयोजन फोटो फाइल : 17 चितरपुर ई, एफ संबोधित करते योगेंद्र महतो व करतब दिखाते खिलाड़ीचितरपुर. चेहल्लुम के अवसर पर कुंदरुकला के मंगल बाजार टांड़ में बुधवार को लाठी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि योगेंद्र महतो व विशिष्ट अतिथि शांति सोरेन थे. मुख्य अतिथि श्री महतो ने कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी सोहार्द्र बढ़ता है. एक-दूसरे गांव के लोग आपस में मिलते हंै. विशिष्ट अतिथि ने कहा कि यह पारंपरिक खेल है. यहां लोग आत्मरक्षा के लिए भी यह खेल खेलते हंै. प्रतियोगिता में सिमराबेड़ा, धवैया, चामरोम, पतरातू, पेटरवार, कसमार, करमा, पीटीपीएस सहित कई गांवों की टीम शामिल हुई. प्रतियोगिता का आयोजन रजा ए मुसतफा कमेटी ने किया. मौके पर मजहर वारिस, अशरफ अली, धनेश्वर महतो, इम्तियाज अंसारी, मुर्तूजा अंसारी, एनायत अंसारी, हैदर अली, ताहिर, परवेज, हसनेन आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version