फ्लैग-पाकिस्तान में मारे गये बच्चों की याद में मौन जुलूस
हेडिंग-आतंकवाद से किसी का भला नहीं होगा : उदय फोटो 17गिद्दी2-जुलूस में शामिल स्कूली छात्राएं गिद्दी(हजारीबाग).पाकिस्तान के आतंकी हमले में मारे गये बच्चों की याद में लालमोहन बेदिया पब्लिक स्कूल, गिद्दी के छात्राओं ने बुधवार को मौन जुलूस निकाला. इसके पूर्व विद्यालय में दो मिनट का मौन रखकर पाकिस्तान में मारे गये बच्चों व दिल्ली […]
हेडिंग-आतंकवाद से किसी का भला नहीं होगा : उदय फोटो 17गिद्दी2-जुलूस में शामिल स्कूली छात्राएं गिद्दी(हजारीबाग).पाकिस्तान के आतंकी हमले में मारे गये बच्चों की याद में लालमोहन बेदिया पब्लिक स्कूल, गिद्दी के छात्राओं ने बुधवार को मौन जुलूस निकाला. इसके पूर्व विद्यालय में दो मिनट का मौन रखकर पाकिस्तान में मारे गये बच्चों व दिल्ली की निर्भया को श्रद्धांजलि दी गयी. मौन जुलूस गिद्दी के प्रमुख मार्गों से निकाला गया. छात्राओं के हाथों में आतंकवाद के विरोध में लिखी तख्तियां थीं. विद्यालय के प्राचार्य उदयशंकर भट्टाचार्य ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादियों ने कायरतापूर्ण कार्रवाई की है. इसकी जितनी भी निंदा की जाये, वह कम है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद किसी का दोस्त नहीं होता है और न वह किसी का भला चाहता है. पाकिस्तान शुरू से ही आतंकवादियों को पनाह देते आ रहा है. इस घटना से पाकिस्तान को सबक मिल गया है. उन्होंने कहा कि भारत में महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए सरकार को पुख्ता कार्य करने की जरूरत है. श्री भट्टाचार्य ने विजय दिवस का उल्लेख करते हुए कहा कि 16 दिसंबर 1971 को भारत ने पाक पर विजय हासिल की थी. इस दृष्टिकोण से भारत के लिए 16 दिसंबर ऐतिहासिक दिन है. जुलूस में शिक्षिका नीलिमा, रूबी लाल, रंभा, सुनीता, सीमा, अरविंद कुमार, मदन सिंह, मो नौशाद, नदीम, जीतेंद्र, देवानंद, दिनेश, गोपाल पांडेय आदि शामिल थे.